बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ रत्नाकर राणा, श्री कृष्ण जुब्ली लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक आशुतोष कुमार, वाणिज्य संकाय की शोध छात्रा आकांक्षा , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका नमिता कुमारी व महिपाल प्रियदर्शी (एआई एस एफ जिला अध्यक्ष ,मुजफ्फरपुर ) को दिल्ली में यूथ वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया.

इस समारोह का भव्य आयोजन लाजपत भवन सभागार नई दिल्ली में किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूथ वर्ल्ड एसोसिएशन के चेयरमैन भैरव सिंह राजपुरोहित व बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि यूथ वर्ल्ड एसोसिएशन देशभर से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा लोगों को समय-समय पर पुरस्कृत व सम्मानित करती रहती है एवं युवा शक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. 2023 के इस कार्यक्रम के लिए देश विभिन्न राज्यों से कुल 54 लोगों का चयन किया किया गया था. जिन्हें आज नई दिल्ली स्थित लाजपत सभागार में सम्मानित किया गया है।

इन लोगों ने युवा शक्ति को प्रेरित करने का काम किया है| कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय न्यूज़ द्वारा किया गया इस उपलब्धि के लिए वाणिज्य के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सैयद आले मुस्तफा , संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमानंद, प्रोफेसर रवि कुमार श्रीवास्तव डॉ विनोद बैठा, सुभाष कुमार,डॉ परमानंद लाल, डॉ अनिता कुमारी, डॉ गोविंद चालान, कन्हैया कुमार , अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर , डॉ पंकज पुरोशोत्तम, डॉ प्रियंका रंजन ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *