पटना: बिहार में दो महीने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार खत्म होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा. राजभवन में सुबह 11:30 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह राजेंद्र मंडपम में होगा. वहीं, आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ये कैबिनेट मीटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की तरफ से शाहनवाज हुसैन को भी मंत्री बनाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, एनडीए की तरफ से अभी तक किसी भी अल्पसंख्यक नेता को मंत्री नहीं बनाया गया है. ऐसे में शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. वहीं, जेडीयू अपने कई पुराने नेताओं को मंत्री बना सकती है.

हालांकि, कितने मंत्री शपथ लेंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, 30 से अधिक मंत्री बिहार सरकार में शामिल होने का नियम है. जिसमें से अभी 15 मंत्री बनाए गए हैं. जबकि कुछ नए चेहरों को भी कल मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है. 

Input : Zee News

2 thoughts on “Bihar Cabinet Expansion: खत्म हुआ इंतजार, कल होगा Nitish Kumar मंत्रिमंडल का विस्तार”
  1. Algunos programas detectarán la información de grabación de la pantalla y no podrán tomar una captura de pantalla del teléfono móvil. En este caso, el monitoreo remoto se puede usar para ver el contenido de la pantalla de otro teléfono móvil.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *