तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi’s marriage) की तरह ही उनके बिहार लौटने पर भी संस्पेंस बना हुआ था. सोमवार सुबह खबर आई थी कि वह देर रात पत्नी के साथ बिहार लौट आए हैं. तेजस्वी यादव सड़क मार्ग से दिल्ली से पटना लौटे है. लेकिन अब तेजस्वी की तरफ से बताया गया है कि वो आज शाम साढ़े सात बजे वापस बिहार लौट रहे हैं. तेजस्वी अपनी पत्नी और बहनों के साथ विस्तारा की फ्लाइट से पटना लौट रहे हैं

तेजस्वी के बिहार लौटने के बावत आरजेडी ने एक बयान जारी कर कहा हैं वो आज शाम सपरिवार विस्तारा की फ्लाइट से बिहार लौट रहे हैं.

गुरुवार को हुई थी तेजस्वी की शादी

बता दें कि गुरूवार को तेजस्वी यादव ने अपनी गर्लफ्रेड रेचल के साथ शादी की. उनकी शादी के दिन 3 बजे तक कयासों का दौर चल रहा था कि उनकी शादी है या सगाई. तेजस्वी ने शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. शादी में केवल उनके नजदीकी रिश्तेदार ही शरीक हुए थे. राजनीतिक लोगों में परिवार के बाहर के लोगों में केवल यूपी के पूर्न मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी ही थे. यहां तक कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लालू प्रसाद ने बेटे की शादी में आंमत्रन नहीं दिया था.

तेजस्वी की वरमाला की तस्वीरें लोगों के सामने आई तब लोगों को पता चला कि नेता प्रतिपक्ष की सगाई नहीं बल्कि शादी है. लेकिन तबतक उनकी पत्नी का नाम किसी को पता नहीं था. कोई उनकी पत्नी का नाम एलैक्सिस बता रहा था तो कोई राजश्री. बाद मे तेजस्वी की बहन ने रोहिणी ने ट्वीट कर उनकी पत्नी का नाम बताया. इसके बाद लोगों को पता चला कि उनकी पत्नी का नाम रेचल है.

बहू की स्वागत के लिए पटना में राबड़ी

शादी के बाद भी लालू परिवार ने आगे के कार्यक्रमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद उनके बिहार लौटने की तारीखों पर लगातार कयास लगाए जाते रहे. और अब आरजेडी की तरफ से बताया गया है कि वो सोमवार शाम को बिहार लौट रहे हैं. तेजस्वी यादव के बिहार आने से पहले उनकी मां राबड़ी देवी पटना में छोटी बहू की स्वागत के लिए पहुंच चुकी है. बिहार लौटने के बाद राबड़ी देवी ने कहा था कि वो सबको तेजस्वी की शादी की मिठाई खिलाएगी.

खरमास से पहले आगमन

बता दें कि 14 तारीख को खरमास प्रारंभ हो रहा है. खरमास के माह में कोई भी शुभ कार्य संपन्न नहीं होता है. अगर 15 तारीख से पहले तेजस्वी की दुल्हन पटना नहीं आती तो उन्हें पूरे एक महीने तक ससुराल आने के लिए इंतजार करना पड़ता यही वजह है कि वह 15 से पहले ही बिहार लौट रहे हैं.

महावीर मंदिर में करेंगे पूजा !

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. इसके बाद वो मंगलवार को वो पत्नी के साथ बिहार के प्रसिद्द महावीर मंदिर में पूजा करेंगे. यहां उनके साथ परिवार के दूसरे सदस्य भी रहेंगे. इसके बाद वो पटन देवी मंदिर में भी मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे. पटन देवी के नाम पर ही राजधानी का नाम पटना है.

Source : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *