पटना, बिहार विधानसभा चुनाव के बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों में नए नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच, वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की भतीजी डॉक्टर करिशमा ने गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल का दामना थाम लिया है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने खुद करिशमा को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजदू रहे. जानकारी के मुताबिक, करिशमा लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या की चचेरी बहन लगेंगी. इस नाते वह तेज प्रताप यादव की साली हैं.
इसके साथ ही, नालंदा से जेडीयू (JDU) नेता अनिल महाराज ने भी आरजेडी का दामन थाम लिया है. बता दें कि, बीते दिनों जेडीयू ने आरजेडी को बड़ा झटका देते हुए उसके पांच एमएलसी को तोड़ लिया था. इसके बाद, पांचों विधान परिषद सदस्य जेडीयू में शामिल हो गए थे. इसे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी के बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.