पटनाः बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के संगठन ने आरजेडी (RJD) के सामने बड़ी मांग रख दी है. छात्र जनशक्ति परिषद (Chhatra Janshakti Parishad) ने आरजेडी से छह सीट मांग ली है. साथ ही विधानसभा उप चुनाव का हवाला देते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण के बिना जीत संभव नहीं है. इसको लेकर छात्र जनशक्ति परिषद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव (Prashant Pratap Yadav) ने बयान जारी किया है.

छात्र जनशक्ति परिषद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने जारी बयान में कहा है कि समाज के संघर्ष व विकास में छात्र और युवाओं की मुख्य भूमिका होती है. प्रदेश के अधिकतम छात्र-युवा छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के साथ हैं. इसलिए आरजेडी द्वारा कम से कम 25 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार के चयन के लिए तेज प्रताप यादव को अधिकृत करना चाहिए.

समर्थन के लिए रखी शर्त

प्रशांत ने कहा कि अगर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधान परिषद की छह सीट छात्र जनशक्ति परिषद (Chhatra Janshakti Parishad) को देता है तो छात्र जनशक्ति परिषद का पूर्ण समर्थन आरजेडी के सभी उम्मीदवार के साथ होगा. इस बात का ख्याल रखा जाए कि श्रीकृष्ण के बिना जीतना असंभव है. इसका प्रमाण बीते विधानसभा के उप चुनाव का परिणाम है. बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू प्रसाद यादव के कैंपेन के बावजूद राजद की करारी हार हो गई थी. खुद चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली से लालू यादव बिहार आए थे, लेकिन दोनों सीटों पर हार हो गई.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *