नए साल के दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2021 को त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट कर बताया, “1 जनवरी 2021 को तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा में प्रधानमंत्री द्वारा लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखे जाने के बाद पीएम मोदी के सभी के लिए घर के सपने को गति मिलेगी.”

आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि PMAY(U) और ASHA-इंडिया अवॉर्ड का भी इसी मौके पर ऐलान किया जाएगा.
Input : Tv9 भारतवर्ष