मिलन समारोह की तैयारी के अंतिम चरण में पूर्व मंत्री अजीत कुमार शनिवार को मीनापुर व कांटी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस क्रम में श्री कुमार मीनापुर के जामीन मठिया, बिशुनपुर, बहादुरपुर एवं कांटी क्षेत्र के वारमतपुर, बिशुनपुर सुमेर, कोठिया, कांटी गोसाईंटोला, तिवारी टोला, कांटी कस्बा, कांटी स्टेशन टोला, ढ़ेमहा, रामपुर, किशुनगर, अकुराहां आदि गांवों में सभा आयोजित कर लोगों से मिलन समारोह को ऐतिहासिक बनाने का अपिल किया ।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सामने एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है । आगे भी हमारा मुल्क तरक्की करें इसके लिए फिर से हम सब को एकजुट होकर नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व को मजबूत बनाना है।

इस मौके पर श्री कुमार ने कहा की मिलन समारोह में हम सब को भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता दिलाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी सहित भाजपा के कई सांसद एवं विधायक व नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

निमंत्रण अभियान में अजीत कुमार के अलावा मुखिया रुद्र कुमार, सरपंच श्री बालक पासवान, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह , मुरारी झा, विजय राम, मुन्ना पासवान ,नंदकिशोर चौधरी, श्री राम पांडे, रमेश ठाकुर, नंदन महतो, पप्पू सिंह, प्रमोद सिंह, सोनू सिंह, अजय गिरी, उप मुखिया नवीन कुमार, जय सिंह कुशवाहा, शिव कुमार सहनी, सुरजी माझी, अनिल पंडित, राजकुमार साह, बबलू पटेल , टिंकू कुमार सिंह , सोनू कुमार सिंह, रामप्रवेश पंडित आदि लोग मुख्य रूप से शामिल थे।

One thought on “मिलन समारोह में शिरकत करेंगे नित्यानंद राय, संजय जयसवाल, व सम्राट चौधरी”
  1. You’re truly a excellent webmaster. The website loading pace
    is incredible. It seems that you’re doing any distinctive trick.
    Furthermore, the contents are masterwork. you’ve performed a excellent job on this topic!
    Similar here: https://miradora.top and also here: E-commerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *