समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ औऱ मऊ में सपा नेताओं पर शनिवार को हुई छापेमार की कार्रवाई पर कहा कि चुनाव से पहले यह सब जानबूझकर किया गया है. ये सब पहले भी हो सकता था, लेकिन ठीक चुनाव से पहले यह कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भेदभाव से काम करती है. इस सरकार ने जनता को परेशान किया है. लेकिन अब जनता ने फैसला कर लिया है कि बीजेपी का खात्मा करना है. अखिलेश यादव ने कहा कि राजीव राय दिनरात पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के फैसलों से जनता पर संकट आया है. इस सरकार ने सिर्फ लोगों को परेशान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था.
सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी कह रही थी हम रामराज्य लाएंगे. लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा. अगर समाजवाद आ जाए तो वही राम राज्य है. अखिलेश ने कहा कि बिना समाजवाद आए रामराज्य नहीं आ सकता.
इनपुट : आज तक