Bihar Legislative Council Election: बिहार के 24 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नौ मार्च को चुनाव के बाबत नोटिफिकेशन जारी होगा. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.

चार अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

बता दें कि 17 मार्च को नामांकन फीस कितनी होगी इस बात का एलान किया जाएगा. वहीं, 23 मार्च तक कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे. जबकि चार अप्रैल को वोटिंग होगी और फिर सात अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

12 सीटों पर बीजेपी उतारेगी उम्मीदवार

बता दें कि चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो गया है. बिहार एनडीए में बीजेपी को 12, जेडीयू को 11 और आरएलजेपी को एक सीट मिला है. बीजेपी को जो 12 सीटें मिलीं हैं, उनमें रोहतास,औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किसनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं. जबकि जेडीयू को जो 11 सीटें मिलीं हैं, उनमें पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी शामिल है. जबकि आरएलजेपी को एक सीट वैशाली मिसा है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *