बिहार में पंचायत आम चुनाव सिंगल पोस्ट ईवीएम से होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के बीच गुरुवार को दूसरे दिन की बैठक में सहमति बन गयी। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने देर शाम तक नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग परिसर में आयोजित बैठक के बाद ईवीएम से चुनाव कराए जाने को लेकर दोनों आयोगों के बीच सहमति कायम होने की जानकारी दी।

आयोग के सचिव श्री राम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने सिंगल पोस्ट ईवीएम की उपलब्धता को लेकर सहमति देने का निर्णय लिया है। बैठक से लौट कर वे पूरी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष रखेंगे। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव में ईवीएम की आवश्यकता का आकलन करेगा।

राज्य में सिंगल पोस्ट ईवीएम की उपलब्धता, दूसरे राज्यों से आवश्यकता के अनुसार ईवीएम मंगाए जाने सहित अन्य पहलुओं पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के तहत छह पदों के लिए चुनाव होना है। ऐसे में सिंगल पोस्ट कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की अधिक संख्या में जरूरत होगी।

मल्टी पोस्ट ईवीएम से चुनाव की संभावना खत्म
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि मल्टी पोस्ट ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने की संभावना ख़त्म हो गयी है क्योंकि ईवीएम निर्माणकर्ता कंपनी ने इसकी आपूर्ति ससमय किये जाने को लेकर असमर्थता जताई। बैठक में हैदराबाद के इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना के कारण मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति किया जाना मुश्किल है क्योकि इसके कई पार्ट पुर्जे दूसरे देशों से मंगाए जाते हैं और इनकी आपूर्ति विदेशों से तत्काल सम्भव नहीं है।

मतदान केंद्र का छह गुणा सिंगल पोस्ट ईवीएम की होगी जरूरत

राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर छह गुणा कंट्रोल यूनिट और बैलेट बॉक्स की जरूरत होगी। इसका आकलन कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग से आपूर्ति किये जाने को लेकर मदद ली जाएगी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम से जुड़े तकनीकी अधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के विशेषज्ञ भी शामिल हुए।

इनपुट : हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *