पटना. पटना निगरानी के विशेष जज मनीष द्विवेदी की अदालत ने भवन निर्माण विभाग के तत्कालीन सहायक अभियंता बृजा सिंह को घूस लेने के मामले में 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 35 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. निगरानी की टीम ने बृजा सिंह को दो मार्च 2017 को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था. उक्त मामले में निगरानी के प्रभारी लोक अभियोजक किशोर कुमार सिंह नेविशेष कोर्ट में कुल 10 गवाहों से गवाही करवायी. विशेष कोर्ट ने बृजा सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 13(2), धारा 13(1) डी का दोषी मानते हुए उपरोक्त सजा दी है.
आज नीलम देवी और कुसुम देवी लेंगी शपथ
पटना. मोकामा विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित राजद की नीलम देवी और गोपालगंज सीट से निर्वाचित भाजपा की कुसुम देवी मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करेंगी. दिन के 11 बजे एक सादे समारोह में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी उन्हें सदन की सदस्यता के लिए शपथ दिलायेंगे.
RJD का जनता दरबार आज से, दो मंत्री लोगों की सुनेंगे फ़रियाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब आरजेडी का भी जनता दरबार लगेगा. इसकी शुरुआत आज यानी मंगलवार से होने जा रही है. आज पार्टी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में दो विभागों के मंत्री जनसुनवाई करेंगे. पार्टी के प्रधान महासचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इसको लेकर पहले ही सूचना जारी कर दी थी.
इनपुट : प्रभात खबर