Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आखिरकार अपने सीएम के चेहरे से पर्दा हटा दिया है. आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया और सांसद भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में आप का सीएम चेहरा होंगे. दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित किया. इस बीच आम आदमी पार्टी आधिकारिक ट्विटर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बॉलीवुड के एक गाने के माध्यम से मीम बनाकर पार्टी के सीएम पद के दावेदार भगवंत मान की एंट्री दिखाई गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के अपने चेहरे भगवंत मान का नाम एलान कर दिया है. इसे मजेदार अंदाज देने के लिए पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एक मीम शेयर किया. इसमें बॉलीवुड की फिल्म ‘हे बेबी’ (Heyy Babyy) के गाने ‘मस्त कलंदर’ पर एक मीम बनाकर भगवंत मान को सीएम फेस बताया गया है. गाने के कलाकारों शाहरुख खान को सीएम भगवंत मान और विद्या बालन को सीएम की कुर्सी दिखाया गया है. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को भी दिखाया गया है.
Punjab's next CM is in the house!#AAPdaCM pic.twitter.com/E2EIcxwVep
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2022
आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को लेकर किया ये दावा
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के अनुसार पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पंजाब के लोगों की राय ली है. बताया गया कि आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले हफ्ते सीएम के चेहरा फाइनल करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था. पार्टी ने इस कैंपेन को ‘जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री’ नाम दिया. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चार दिन के अंदर पार्टी को 22 लाख लोगों ने फोन कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए अपनी राय दी. आम आदमी पार्टी का दावा है कि पंजाब के लोगों भगवंत मान को सीएम के चेहरे के देखना चाहते थे. इसलिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाने का फैसला किया है.
Source : abp news