लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपत्र तेजप्रताप यादव खुद को कृष्ण मानते है तो अपने छोटे भाई को अर्जुन और हमेशा उन्हें अर्जुन कह कर ही सम्भोदित करते है. आज सोमवार की यही अर्जुन (तेजस्वी यादव) अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने समस्तीपुर के हसनपुर पहुंचे और वहा एक रैली को सम्भोदित किया.

तेजस्वी ने हसनपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग यह मत समझिए कि हसनपुर से तेजप्रताप लड़ रहे हैं, यहां से एक तरह से लालू प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.” साथ ही उन्होंने हसनपुर को जिला बनाने का वादा भी किया.

उन्होंने नीतीश कुमार पे निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश जी ‘रे-तू’ पर उतर आए हैं. वह कहते हैं, ‘बाप से पूछो’. उन्होंने कहा, “बड़े हैं, गाली भी देते हैं तो बाप की तरह लगते हैं, लेकिन 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर बढ़ा दी. शिक्षा, इलाज, रोजी-रोटी के लिए युवाओं को दूसरे राज्य जाना पड़ता है.”

उन्होंने हम युवाओं को नया बिहार बनाना है, जहां केवल विकास होगा. आपको बता दे की इस बार के चुनाव मे तेजप्रताप हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं !

2 thoughts on “कृष्ण के लिए वोट मांगने पहुंचे अर्जुन, कहा यहाँ से तेजप्रताप नहीं लालू प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं”
  1. Ao tirar fotos com um telefone celular ou tablet, você precisa ativar a função de serviço de posicionamento GPS do dispositivo, caso contrário, o telefone celular não pode ser posicionado.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *