मुजफ्फरपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को चुनावी रैली के लिए बिहार आ रहे है. पटना, दरभंगा व मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा करेंगे। इसके लिए वे दिल्ली से सुबह में ही रवाना हो जाएंगे व बिहार में उन्हें रात भी हो सकती है। इस लिहाज से यहां उनके ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक की तैयारी की जा रही है। अपने धुआंधार चुनावी कार्यक्रमों के बीच भी पीएम नरेंद्र मोदी सादा खाना ही खाते हैं। उत्तर बिहार में उनके दौरे के क्रम में बनी मेन्यू और उसको लेकर चल रही तैयारी तो यही कहती है। दिन के लंच में तवे की रोटी-दाल तो रात के खाने में खिचड़ी व गुजराती कढ़ी को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री के ब्रेकफास्ट के लिए जो सूची तैयार की गई है, उसमें पोहा, उपमा, इडली-सांभर, खाखरा व ब्रेड बटर में से कोई एक होगा. वहीं लंच के लिए जो सूची तैयार की गई है उसमें मिक्स वेज सूप, मसाला चास, तवा रोटी, जीरा चावल, दाल, दो सब्जी, दही व नींबू शामिल किया गया है। वहीं उनके डिनर में खिचड़ी व गुजराती कढ़ी रखी जाएगी। दही उनके लंच में है ही, वे डिनर में भी दही खाना पसंद करते हैं।
Samsung mobile phones have always been one of the most popular brands in the market with a variety of features, voice recording being one of them.
Push your skills to the limit – it’s game time Lucky Cola