_राजदूत के भाई की सुरक्षित बरामदगी के लिए मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा की पहल रंग लाई!_

_सकते में आई तमिलनाडु पुलिस, लगाये जा रहे है चेन्नई के सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर!_

मुजफ्फरपुर : – बेलारूस में पदस्थापित भारतीय राजदूत आलोक रंजन झा के चचेरे भाई रवि कुमार झा के मामले में एक नया मोड़ आया है। मामले में राष्ट्रपति सचिवालय ने तमिलनाडु सरकार को जाँच का आदेश दिया है। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा तमिलनाडु सरकार के विशेष अधिकारी आर. रामप्रदीपन को जाँच करने का आदेश दिया गया है।

इधर तमिलनाडु पुलिस ने लापता रवि कुमार झा को ढूंढने के लिए अनुसन्धान की गति को और तीव्र कर दिया है। चेन्नई के सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के द्वारा लापता रवि कुमार झा का फोटो सहित पोस्टर चिपकाया जा रहा है। आम लोगों से पुलिस के द्वारा सहयोग के लिए अपील भी की जा रही है।

विदित हो कि 5 मार्च 2024 से ही रवि कुमार झा चेन्नई के पेरियामेट थाना अंतर्गत सीजन्ज़ रेजीडेंसी नामक होटल से लापता है। इस संबंध में चेन्नई के पेरियामेट थाना में मैन मिसिंग का प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मामले की पूरी जानकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, राज्यपाल सहित मद्रास हाईकोर्ट को भी दी जा चुकी है।

मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा द्वारा इस मामले में काफी जोर-शोर से पहल की जा रही है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा, तमिलनाडु पुलिस के लगातार संपर्क में है और मामले से सम्बंधित पल-पल की खबर और अनुसन्धान की स्थिति पर नज़र बनाये हुए है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के.झा ने बताया कि हम जल्द ही रवि कुमार झा की सुरक्षित व सकुशल बरामदगी कर पाने में सफलता प्राप्त करेंगे।

139 thoughts on “राष्ट्रपति सचिवालय ने तमिलनाडु सरकार को दिए जाँच के आदेश”
  1. What a fantastic resource! The articles are meticulously crafted, offering a perfect balance of depth and accessibility. I always walk away having gained new understanding. My sincere appreciation to the team behind this outstanding website.

  2. Fantastic read! I was especially impressed by the depth provided on the topic, offering a perspective I hadn’t considered. Your insight adds significant value to the conversation. For future articles, it would be fascinating to explore more to dive deeper into this subject. Could you also clarify more about the topic? It caught my interest, and I’d love to understand more about it. Keep up the excellent work!

  3. Wow, fantastic weblog structure! How long have you been running a blog for?

    you make running a blog glance easy. The overall glance
    of your website is great, let alone the content material!
    You can see similar here ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *