मुजफ्फरपुर, ज‍िसकी आशंका बहुत पहले से ही प्रकट की जा रही थी। वर्तमान वैश्विक संकट का प्रभाव अब धीरे-धीरे साफ नजरआने लगा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मुजफ्फरपुर में आज पेट्रोल 82 पैसे बढ़कर 107.54 तक पहुंच गया है। डीजल की कीमतों में डीजल-80 पैसे का इजाफा हुआ है। डीजल-92.79 प्रत‍ि लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से तेल कंपनियों ने अपने थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल की कीमत में 28 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इसमें 25 रुपये कीमत बढ़ोतरी और तीन रुपये टैक्स के हैं। रूस और यूक्रेन के बीच विवाद शुरू होने के समय से ही इस बात की आशंका थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव व अन्य वजहाें से इसमें बदलाव नहीं किए गए। अब तेल कंपनियों ने थोक उपभोक्ताओं के लिए कीमत में बदलाव कर साफ संदेश दे दिया है। इससे आने वाले दिनों का अंदाजा सहज रूप से लगाया जा सकता है। डीजल की कीमत में बदलाव का साफ प्रभाव परिवहन पर देखने को मिलेगा। इसकी वजह से महंगाई और बढ़ेगी।

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 107.58 रुपये प्रति लीटर

मंगलवार 22 मार्च 2022 को उपभोक्ताओं एक झटका लगा है। पेट्रोल 106.59 रुपये से बढ़कर 107.54 प्रति से हो गया है। वहीं डीजल-80 पैसे का इजाफा हुआ है। यदि हमलोग ट्रेंड की बात करें तो पिछले नवंबर माह से 21 मार्च तक इसमें कोई भी बदला नहीं हुआ था। अगस्त 2021 में इसकी कीमत 104.9 रुपये प्रति लीटर हुआ करती थी। डीजल की बात करें तो आज भी इसके रेट में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है। यूपी चुनाव के अंतिम चरण के समय से ही पेट्रोल व डीजल की कीमत में बदलाव के बारे में चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन इसे टाला जाता रहा। पेट्रोल में बढ़ोतरी के साथ ही अब थोक उपभोक्ताओं के लिए भी बदलाव किया गया है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *