Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. यात्री अपने सफर के दौरान किसी भी दिक्कत से दूर रहें इसके लिए रेलवे समय-समय पर नई-नई सर्विसेज लाता रहता है. इसके लिए रेलवे उन्हें सलाह भी देता रहता है. लेकिन, क्या आपको पता है फ्लाइट तरह ही ट्रेन में भी आप कुछ लिमिट तक ही सामान ले जा सकते हैं? नहीं न? आपको बता दें, लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने की इजाजत नहीं है.
इसके लिए रेलवे वजन की लिमिट सेट की है. ऐसा इसलिए क्योंकि, ज्यादा सामान होने पर पैसेंजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आइए आपको बताते हैं कि आप ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं. अगर किसी कारण यात्री को ज्यादा सामान ले जाना पड़े तो इसके लिए रेलवे उन्हें पार्सल कार्यालय जाकर लगेज बुक कराने का निर्देश देता है.
अक्सर देखा जाता है कि कई यात्री ज्यादा सामान के साथ ट्रैवल करते नजर आते हैं. इससे वह खुद तो परेशान होते ही हैं, साथ ही अपने साथ ट्रेवल कर रहे लोगों को भी परेशान करते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने हर कोच के हिसाब से लगेज की लिमिट सेट की है. रात को ट्रेन में सफर करते समय न करें ये काम वरना लग जाएगा मोटा चूना इतना सामान ले जा सकते हैं रेलवे के मुताबिक, ट्रेन कोच में यात्री 40 से 70 किलो तक के वजन का सामान अपने साथ कैरी कर सकते हैं.
स्लीपर क्लास में बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. वहीं, सेकंड AC में 50 KG तक और 70 किलो तक का वजन का सामान आप फर्स्ट क्लास AC में ले जा सकते हैं. एक्स्ट्रा पेमेंट करके आप इसे 80 किलो भी कर सकते हैं. 109 रुपये में लगेज वैन बुक कराएं अगर यात्रा के दौरान कोई पैसेंजरउल्लंघन करता पाया गया तो उसे इसके लिए पैसे चुकाने होंगे. वहीं, यात्री 109 रुपये में खुद के लिए लगेज वैन भी बुक करा सकते हैं.
Source : Tv9 bharatvarsh
ivermectin side effects – how much does ivermectin cost brand tegretol 400mg
order isotretinoin 40mg for sale – purchase decadron online cheap buy generic zyvox
buy amoxil cheap – purchase amoxil pill order ipratropium generic