इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुसखबरी. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पहला मैच 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. फिर 10 नवंबर को टॉप टीमों के बीच आईपीएल 2020 का फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल 2020 में 8 टीमों के बीच कुल मिलाकर 60 मैच होंगे. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसबार आईपीएल भारत की जगह यूएई में करवाया जा रहा है. इस दौरान 10 डबल हैडर्स होंगे, जिसका पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा. शाम में होने वाले सारे मैच साढ़े सात बजे से शुरू होंगे. 24 मैच दुबई, 20 अबू धाबी और 12 शारजाह में खेले जाएंगे.
आईपीएल 13 का आयोजन मार्च में होना था, मगर कोरोना वायरस के कारण इसे अश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, मगर पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप अगले साल तक के लिए टलने के कारण बीसीसीआई को इसके आयोजन के लिए विंडो मिल गई और बीसीसीआई (BCCI) ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए यूएई में इसका आयोजन करने का फैसला लिया. जिसका अब शेड्यूल भी जारी कर दिया गया !