नई दिल्ली, आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 (Unlock 5) के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. अनलॉक 5 की गाइडलाइन कल से प्रभावी हो जाएगी. अनलॉक 5 की जारी गाइडलाइन के अनुसार सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्वीमिंग पूल, को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि सिनेमा हॉल को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गई है.
वही महाराष्ट्र और तमिलनाडु में लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को पाबंदियों में और ढील के साथ वर्तमान लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया तथा दसवीं से लेकर बारहवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को शिक्षिकों का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए एक अक्टूबर से स्वैच्छिक रूप से विद्यालय जाने की अनुमति संबंधी पिछले आदेश पर रोक लगा दी। ज्ञात हो की अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर आंशिक रियायत दी थी. 21 सितंबर से देशभर में आंशिक तौर पर स्कूल खोले जा रहे हैं हालांकि अभी भी ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद हैं. कुछ राज्य स्कूल खोलने के लिए केंद्र की हरी झंडी का अभी भी इंतजार कर रहे हैं.