मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पैक्स के तृतीय चरण का चुनाव 29 नवंबर को मड़वन, सरैया, पारू, कुढ़नी प्रखण्ड में होगा। मतदान पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा। मतों की गिनती 30 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय में कड़ी  सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 08ः00 बजे से होगा। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल  दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है।

आज मतदान दल को संबंधित प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रो के लिए रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को ‌मतदान एवं मतगणना की संपूर्ण व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने तथा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है।


विदित हो कि तीसरे चरण में कुल 99 पैक्स समितियों में चुनाव निर्धारित था। परन्तु 11 समिति निर्विरोध निर्वाचित हो गये है अथवा प्राधिकार द्वारा चुनाव स्थगित कर दिया गया है या कोरम के अभाव में स्थगित हो गया है। इस कारण से कल कुल 88 समितियों के ही अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के पदों के लिए निर्वाचन होना है। मड़वन, सरैया, पारू, कुढ़नी  प्रखंड अन्तर्गत 88 पैक्स के 97 भवनों में स्थित 275 मतदान केन्द्रों पर मतदान होंगे‌। पैक्स की संख्या के दृष्टिकोण से जिला का यह सबसे बड़ा चरण का चुनाव है।

मड़वन में 11 पैक्स, 33 मतदान केंद्र हैं।
सरैया में 20 पैक्स,64 मतदान केंद्र हैं।
पारु में 25 पैक्स, 72 मतदान केंद्र हैं।
कुढ़नी में 32 पैक्स, 106 मतदान केंद्र हैं।

निर्विरोध/ स्थगित होने वाले पैक्स का नाम
-सरैया में गिजास, अमैठा(प्राधिकार द्वारा स्थगित) एवं खैरा (प्राधिकार द्वारा स्थगित)
-पारू में मंगूरहियां, कटारू, धरफरी, नेकनामपुर, एवं जयमल डुमरी।
-मड़वन में रूपवारा एवं बड़कागांव दक्षिणी।
-कुढ़नी में लदौड़ा (कोरम के अभाव में स्थगित)

इस मतदान में सेक्टर-51, पी.सी.सी.पी.-100 है। इसमें 827 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सेक्टर के अन्तर्गत 204 पुलिस बल, जोनल स्तर पर 72 पुलिस बल तथा क्यूआरटी स्तर पर 61 पुलिस बल तथा सुपर जोनल स्तर पर 04 डी.एस.पी. रैंक के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखण्डों में स्ट्राॅन्ग रूम बनाए गए हैं जिसमें सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों, दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होकर निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का कड़ा निर्देश दिया है।

31 thoughts on “कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे चरण के पैक्स चुनाव का कल होगा मतदान, प्रशासनिक तैयारी पूरी।”
  1. I don’t know whether it’s just me or if perhaps everybody else experiencing problems with
    your blog. It appears as if some of the text in your posts are running off the screen. Can somebody else please provide feedback and let
    me know if this is happening to them as well?

    This may be a problem with my internet browser because I’ve had this happen before.
    Cheers

    Here is my webpage: where can you buy provadent

  2. Hi there, i read youjr blog frrom tkme tto time and i
    own a simikar oone andd i was just curiolus iif yoou gett a loot of spam feedback?
    If so how do yyou reduche it, anyy pljgin or anything
    yyou can advise? I get soo mjch latey it’s
    deiving me maad so aany assistance is very muhch appreciated.

  3. Your passion for your subject matter shines through in every post. It’s clear that you genuinely care about sharing knowledge and making a positive impact on your readers. Kudos to you!

  4. Thanks for finally talking about > कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
    के बीच तीसरे चरण के पैक्स
    चुनाव का कल होगा मतदान, प्रशासनिक तैयारी पूरी। – Tirhut
    Now fitspresso coffee scam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *