मुजफ्फरपुर, जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई में तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान छपरा के राजन कुमार सिंह, सोनपुर के प्रिंस कुमार और सोनपुर के श्रीनिवास आशीष उर्फ़ छोटू सिंह के रूप मे हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल, एक वाहन और 10,400₹ नगद बरामद किया है।

दरअसल जिला पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर नगर थाना अंतर्गत साहू रोड में वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी वहा से गुजर रहे थे. शक होने पर पुलिस ने रोककर जब उनकी तलासी ली तो उनके पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध सोनपुर थाना मे कांड संख्या 300/19 दर्ज है. वही गिरफ्तारी के बाद इन लोगो के विरुद्ध नगर थाना मे भी कांड संख्या 722/24 दर्ज किया गया. जिसके बाद इनलोगो को न्ययिक हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया गया।

21 thoughts on “मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई में तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।”
  1. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

  2. BWER delivers robust, precision-engineered weighbridges to businesses across Iraq, combining state-of-the-art technology with local expertise to support infrastructure and logistics growth.

  3. Your blog is a treasure trove of valuable insights and thought-provoking commentary. Your dedication to your craft is evident in every word you write. Keep up the fantastic work!

  4. Blue Techker I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *