मुजफ्फरपुर, जिले मे पहली बार आयोजित दो दिवसीय राज्य युवा उत्सव 2022 का सोमवार कों समापन हो गया. प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा, जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर विजेता टीम को रवाना किया । युवा उत्सव मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आयोजित की जा रही थी।
इस अवसर पर आयुक्त महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी और उनकी पूरी टीम को सफलतापूर्वक उत्सव समापन के लिए बधाई दिया। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने भी पूरे प्रशासनिक टीम और आयोजन समिति के साथ-साथ सभी समितियों को धन्यवाद देते हुए सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए बधाई दी। उन्होनें विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 12 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव जो धारवाड़ हुबली, कर्नाटक में होना है। उसमें विजेता टीम बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगें।
समूह लोक गीत और समूह लोक नृत्य दो विधाओं में प्रथम स्थान क्रमशः औरंगाबाद और दरभंगा ने प्राप्त किया है जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगें। उप विकास आयुक्त महोदय श्री आशुतोष द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जब कि कुशल संचालन सोमा चक्रवती एवं गोपाल फलक के द्वारा किया गया। इस मौके पर निदेशक कला संस्कृति बिहार सरकार श्री बीरेन्द्र प्रसाद, अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
buy stromectol pills – ivermectin 6mg for sale buy generic tegretol over the counter