UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे घोषित किये गए हैं. यूपी MLC में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत गई थी. बाकी बचे 27 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें से 24 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) का इस चुनाव मे खाता तक नहीं खुल पाया है. जों 3 लोग बीजेपी से इतर चुनाव जीतें है इसमें दो निर्दलीय चुनाव लड़े थे. और ये एक विशेष जाती समूह से है जंहा इनका दबदबा था. वही एक सीट राजा भैया के जनसत्ता दल को मिली है.

जीत की फाइनल लिस्ट

मुरादाबाद- बिजौनर- 97 फीसदी – BJP
बरेली-रामपुर- 97.37 फीसदी-
शाहजहांपुर- पीलीभीत- 97.38 फीसदी- – BJP
सीतापुर- 99.20 फीसदी- BJP
लखनऊ-उन्नाव- 98.90 फीसदी- BJP
रायबरेली- 99.35 फीसदी – BJP
प्रतापगढ़- 99.25 फीसदी- – INDEPENDENT
सुल्तानपुर- 98.78 फीसदी- – BJP
बाराबंकी- 99.16 फीसदी – BJP
बहराइच- 98.91 फीसदी – BJP
गोंडा- 98.28 फीसदी – BJP
अयोध्या- 98.44 फीसदी – – BJP
बस्ती-सिद्धार्थनगर- 97.18 फीसदी – BJP
गोरखपुर-महाराजगंज- 96.50 फीसदी – BJP
देवरिया- 58.11 फीसदी – BJP
आजमगढ़-मऊ 98.42 फीसदी – INDEPENDENT
बलिया- 98.25 फीसदी – BJP
गाजीपुर – 98.88 फीसदी – BJP
जौनपुर- 98.28 फीसदी – BJP
वाराणसी- 98.52 फीसदी – INDEPENDENT
प्रयागराज- 97.96 फीसदी – – BJP
झांसी-जालौन-ललितपुर- 98.90 फीसदी – – BJP
फतेहपुर-कानपुर 97.20 फीसदी- – BJP
फर्रुखाबाद- इटावा- 96.65 फीसदी – BJP
आगरा-फिरोजाबाद- 98.06 फीसदी – BJP
मेरठ-गाजियाबाद- 97.43 फीसदी – BJP
सहारनपुर- मुजफ्फरनगर- 96.69 फीसदी – BJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *