पटना, बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
इनके नामो पे लगी मुहर
कटोरिया से रोजमेरी किस्कू,
तारापुर से कर्मवीर भर्ती,
जमालपुर से महेश यादव,
लखीसराय से विमल कुमार,
शेखपुरा से अजय कुमार
बाढ़ से श्याम देव प्रसाद सिंह,
बड़हरा से रघुपति यादव,
तरारी से संजय राय,
शाहपुर से राकेश कुमार मिश्र,

संदेश से बबन कुमार,
ब्रह्मपुर परमानंद यादव,
डुमरांव श्रीकांत यादव,
भभुआ रामचंद्र सिंह यादव,
चैनपुर दीवान अरशद हुसैन,
चिनारी रविशंकर प्रसाद,
नोखा अनीता यादव,
डेहरी समीर कुमार,
अरवल अभिषेक रंजन,
कुर्था जमालुद्दीन अंसारी,
जहानाबाद सुल्तान अहमद,
ओबरा सुजीत कुमार,
नबीनगर बबन कुमार,
कुटुंबा पप्पू शर्मा,
औरंगाबाद से चंदेश कुमार गुप्ता
शेरघाटी से उमर खान,
इमामगंज से फकीर चंद दास,
गया टाउन से निखिल कुमार,
अतरी से सुशील कुमार,
वजीरगंज से राजीव कुमार,
रजौली से दीपक कुमार,
सिकंदरा से मदन तांती
जमुई से शमशाद आलम शामिल हैं.
