बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट के समानांतर नए पुल के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने 42.77 करोड़ की राशि को स्वीकृत दे दी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की कवायद भी शुरू हो गयी है। इसका निर्माण 2021-22 योजना के अंतर्गत होगा। यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा कि अखाड़ाघाट पुल के समानांतर पुल बनने से जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा। कहा कि बढ़ी गंडक पर आथरघाट में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। संपर्क पथ के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या का निदान कर लिया गया है। बरसात से पहले इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल का निर्माण 35.54 करोड़ की लागत से हुआ है। इसके अलावा बूढ़ी गंडक पर ही 72 करोड़ से सोडा गोदाम व अहियापुर के बीच जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के समीप चंदवारा पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर कार्य ठप है। इसके एप्रोच पथ का निर्माण भी इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।
Input : live hindustan