मुजफ्फरपुर, एक प्रयास मंच के चौथा स्थापना दिवस के अवसर पर पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर मे बच्चों के बीच शिक्षा जागरूकता पठन समाग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है.

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है और शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकते हैं. और कहा जाता है बच्चे देश के भविष्य तो ऐसे में बच्चों को शिक्षित करने के लिए हम सभी लोगों को आगे आना होगा और मंच का भी उद्देश्य सब पढ़े, सब बढ़े है और शिक्षा जागरूकता के लिए लगातार अपने शहर मुजफ्फरपुर के स्लम बस्ती, गरीब ,जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन सामग्री, नाटक लोकगीत के द्वारा जागरूक किया जाता है.

इसके अलावा अन्य सामाजिक काम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त, वृक्षारोपण ,स्वच्छ भारत अभियान, जल बचाओ जैसे अन्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

इस बार मंच के द्वारा चौथा स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन सामग्री कॉपी, पेन वितरण किया गया. ताकि ये भी बच्चे पढ़े और अपने साथ अपने परिवार समाज का नाम रोशन कर सकें.

साथ ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर राजकीय शोक के कारण सभी कार्यक्रम को रद्द किया गया और सभी लोगो ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम मे धुरुव कुमार, खुशी कुमारी, मीरा कुमारी, सत्यम कुमार, गणपत कुमार, शिवा कुमार,संजय रजक उपस्थित थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *