लंगट सिंह कॉलेज में एचसीएल कंपनी द्वारा 2022 और 2023 में इंटर विज्ञान गणित पास किए छात्रों के लिए 28 अप्रैल को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि एचसीएल टेकबी प्रोग्राम के तहत इन छात्रों का चयन आईटी इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिजाइन इंजीनियर आदि जॉब रोल के लिए किया जाएगा. छात्रों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आधार पर किया जाएगा.

प्रो राय ने कहा कि विगत वर्षो में छात्रों के प्लेसमेंट के लिए बहुत प्रयास किए गए हैं तथा इसमे सफलता भी मिली है. बीबीए बीसीए के छात्रों के समुचित प्लेसमेंट के साथ ही परंपरागत विषयों में भी छात्र कैम्पस के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल आईक्यूएसी के सहयोग से छात्रों के लिए समय समय पर प्रोफेशनल डेवलपमेंट सत्रों का आयोजन करता है. जिन सत्रों में छात्रों के रोजगार क्षमता बढ़ाने के कौशल जैसे कि रिज्यूमे निर्माण, साक्षात्कार कौशल और समूह चर्चा तकनीक, तार्किक तर्क और योग्यता कौशल में प्रशिक्षण दिया जाता है. जो छात्रों को वांछित नौकरी प्रोफाइल बनाने में मदद करते हैं.

उन्होंने कहा कि बोकेशनल पाठ्यक्रम के अलावा परंपरागत विषयों के छात्रों के लिए भी नवनिर्मित कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर प्रशिक्षण के विशेस सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य शत प्रतिशत छात्रों के कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान को सुनिश्चित करना है. मौके पर प्रो राजीव झा, डॉ फैयाज अहमद, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, रजनीश कुमार, रणविजय कुमार आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *