google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर, एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज) परिसर में चार दिवसीय 35 वां प्रांतीय खेलकूद (एथलीट) समारोह का आयोजन होगा। लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा एमआइटी कॉलेज, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं सरस्वती विद्या मंदिर, केशव नगर, सदातपुर के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रांतीय खेलकूद का आयोजन होगा।

ज्ञात हो कि एमआईटी कॉलेज मुजफ्फरपुर एवं भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीच इस तरह के कई कार्यक्रमों को लेकर एमओयू साइन किया जा चुका है।
कार्यक्रम की तैयारी हेतु लोक शिक्षा समिति कार्यालय में आयोजन समिति की बैठक डॉ सत्यनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। डॉ सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि बिहार प्रांत से लगभग एक हजार स्कूली बच्चे इस खेलकूद कार्यक्रम में भाग लेंगे। खेलकूद का आयोजन 27 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा। इसकी तैयारी को लेकर जल्द ही विभिन्न कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण गुप्ता के साथ सचिव डॉ ललित किशोर, कार्यक्रम संयोजक अभय गुप्ता, ललित कुमार राय, लोक शिक्षा समिति बिहार प्रांत के क्षेत्रीय पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद् वीरेंद्र राय, अरविंद राय, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, अनूप कुमार पांडे आदि उपस्थित थे।

One thought on “मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज मे चार दिवसीय 35 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का होगा आयोजन।”
  1. Thank you for this fantastic article. Your insights are very valuable, and the way you presented the information made it easy to follow. I appreciate the effort you put into researching and writing this. It’s a great resource for anyone looking to learn more about this subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *