बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना टीकाकरण केंद्र पर उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब वैक्सीन लगवाने को लेकर दो पक्ष आपस में झगड़ने लगे। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और कुर्सियां फेंकी गईं। स्कूल में स्थित टीकाकरण केंद्र पर हुई मारपीट में हेडमास्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली टोला के इमलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या परिसर में कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। शुक्रवार को इस केंद्र पर अचानक भीड़ उमड़ गई। टीका लेने के लिए लोगों में आपाधापी मच गई। पहले टीका लेने के लिए दो गुटों में विवाद शुरू हो गया थोड़ी देर में दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। कुछ लड़के लाठी-डंडे चलाने लगे तो कुछ एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। हंगामे के कारण वैक्सीनेशन को बंद कर दिया गया।
स्कूल के हेडमास्टर का हाथ टूटा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेड मास्टर सुरेश कुमार निराला, जितेंद्र कुमार सिंह, सरिता देवी को गंभीर चोटें आई हैं। पिटाई से हेड मास्टर का दाहिना हाथ टूट गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। हेड मास्टर सुरेश कुमार निराला ने कुड़िया निवासी मुकेश सिंह, सचिन्द्र सिंह, झुना सिंह, मिठू सिंह, अम्बिका सिंह, झुनझुन ठाकुर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, स्कूल में वैक्सीनेशन का काम चल रहा था, इसी दौरान 10-12 की संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर आ पहुंचे और हंगामा करने लगे। हेड मास्टर सुरेश कुमार निराला ने कहा कि ये लोग पहले टीका लगवाने का दबाव बनाने लगे, मना करने पर हमला कर दिया।
इनपुट : अमर उजाला
where to buy priligy in malaysia 7 of participants receiving Taxus ANTITUMOR tamoxifen citrate and placebo therapy, respectively withdrew from the trial for medical reasons