मुजफ्फरपुर, जलजमाव के खिलाफ शहरवासियों में नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आमगोला मोहल्ला में रहने वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विश्व सनातन सेना एवं व्यवसायी संघ के बैनर तले नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भाजपा नेता राकेश पटेल ने कहा कि बाजार में जलजमाव के कारण व्यवसायियों का बुरा हाल है। प्रदर्शन में अनिल कुमार, राजीव कुमार, प्रियांश श्रीवास्तव, आदित्य ङ्क्षसह, अमर कुमार, रंजन ओझा, आकाश कुमार, प्रकाश कुमार, रियान आर्यन आदि शामिल रहे।
जलजमाव से निजात दिलाने में निगम विफल
आम गोला के साथ-साथ मोतीझील, बटलर रोड, रामबाग रोड, कालीबाड़ी रोड में जलजमाव बरकरार है। वहीं अमरूद बगान, रज्जू साह लेन, वीसी लेन, शिवशंकर पथ, डा. रामचंद्र पूर्वे गली, दास कालोनी, आनंदपुरी, विश्वविद्यालय प्रेस गली, रामराजी रोड, स्कूल रोड, लीची बगान, बालू घाट, गोला बांध रोड समेत शहर के तीन दर्जन मोहल्लों में बारिश का पानी बीते एक माह से जमा है। निगम इन मोहल्लों को जलजमाव से निजात दिलाने में विफल रहा है। निगम की विफलता के कारण न सिर्फ आम जनता बल्कि वार्ड पार्षद भी परेशान हैं। बीबीगंज निवासी ब्रजेश कुमार ने कहा कि बीबीगंज मुख्य सड़क एवं आनंदपुरी में घुटने भर पानी जमा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इसकी परवाह निगम को नहीं है। रज्जू साल लेन निवासी संजय ङ्क्षसह ने कहा कि निगम को सिर्फ टैक्स चाहिए। जनता की समस्या से उसे कोई लेना-देना नहीं। हर साल मोहल्लावासी इस पीड़ा को झेलते हैं लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
नगर निगम को बदनाम करने की साजिश : विधायक
मुजफ्फरपुर : नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा है कि कुछ लोग नगर निगम को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे पानी में ईट गिरा दिया गया है। जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कई चोटिल हुए हैं। मोतीझील ओवरब्रिज आने से आने और जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है। निगम को बदनाम करने के लिए किसी ने यह कार्य किया है। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर ईट को हटाने एवं इस तरह का कार्य करने वालों का पता लगाकर कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही जलजमाव से लोगों को राहत दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
इनपुट : जागरण