पटना: बिहार की चारों स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है। पिछले तीन माह में हुए काम के कारण पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर ने देश के 100 शहरों की रैकिंग में अपना प्रदर्शन सुधारा है। अप्रैल में जारी नई रैंकिंग में पटना स्मार्ट सिटी का प्रदर्शन बिहार में सबसे बेहतर बना हुआ है, जबकि मुजफ्फरपुर अब भी सबसे पीछे है।
स्मार्ट सिटी पुरानी रैंक नई रैंक
पटना 38 29
भागलपुर 66 53
बिहारशरीफ 86 54
मुजफ्फरपुर 100 81
38वें स्थान से अब 29वें पर आ गया पटना
जनवरी 2021 में पटना देश के 100 स्मार्ट शहरों में 38वें स्थान पर था जो अब 29वें स्थान पर आ गया है।
भागलपुर 66वें स्थान से 53वें जबकि बिहारशरीफ 86वें स्थान से 54वें स्थान पर आ गया है। वहीं मुजफ्फरपुर जनवरी में 100वें स्थान पर था जो अप्रैल में 81वें स्थान पर आ गया है।
स्मार्ट सिटी के काम में और तेजी लाई जाएः उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री ने बुधवार को सचिवालय के सभागार में स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अफसरों से कहा कि स्मार्ट सिटी के काम में और तेजी लाई जाए ताकि रैंकिंग में सतत सुधार जारी रहे। स्मार्ट सिटी से जुड़ी उपलब्धियां भी प्रचार-प्रसार के जरिए आमलोगों तक पहुंचाई जाए। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि तीन महीने में बेहतर प्रयास से रैंकिंग में सुधार हुआ है। उन्होंने सभी प्रबंध निदेशकों को टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ काम को और रफ्तार देने का निर्देश दिया। बैठक में पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पिछले तीन माह में हुए काम
पटना स्मार्ट सिटी
– अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा। फव्वारा और लेजर शो का काम जारी।
– 17 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे जनसेवा केंद्र में से नौ का काम किया गया पूरा।
– इंटिग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत 70 हजार घरों में लगाए गए क्यूआर कोड।
– सभी सफाई कर्मचारियों की बनवाई जा रही बायोमीट्रिक हाजिरी। बढ़ी पारदर्शिता।
– बुद्ध स्मृति पार्क और इंटर काउंसिल भवन पर सोलर रूफटॉप लगाने का काम लगभग पूरा।
– गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन भी तैयार। संचालन के लिए एजेंसी का हो रहा चयन। कोरोना का संक्रमण कम रहा तो दिखाए जाएंगे आइपीएल मैच।
– शहर की छह स्कूलों की आधारभूत संरचना बेहतर करने के लिए चल रहा काम।
– मंदिरी नाला पर सड़क बनाने की पूरी राशि 67 करोड़ को स्मार्ट सिटी से वहन करने का प्रस्ताव लोक वित्त समिति भेजा गया।
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी
– सिकंदरपुर स्टेडियम को 20 करोड़ से मल्टीपर्पस स्पोट्र्स स्टेडियम में परिवॢतत करने का कार्यादेश जारी।
– इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाने के लिए एमआरडीए की पुरानी बिल्डिंग को हटाने का काम लगभग पूरा।
– एबीडी एरिया में फेस लिफ्टिंग का कार्यादेश जारी। स्मार्ट रोड नेटवर्क के सर्वे का काम शुरू। सिविल वर्क होगा शुरू।
– शहर के नौ चौराहों के सौंदर्यीकरण का डिजाइन तैयार। नगर भवन का जीर्णोद्धार शुरू। इसमें डिजिटल लाइब्रेरी का होगा निर्माण।
– रूफ टॉप सोलर प्रोजेक्ट के तहत ब्रेडा को सौंपा गया काम।
भागलपुर स्मार्ट सिटी
– सैंडिस कंपाउंड में ओपेन एयर थिएटर तैयार। इसी 30 अप्रैल को किया जाएगा हैंडओवर।
– बास्केटबॉल और लॉन टेनिस कोर्ट भी बनकर तैयार। इसी 20 अप्रैल को होगा हैंडओवर।
– कैफेटेरिया निर्माण का काम लगातार जारी है। जून में बनकर हो जाएगा तैयार।
– स्वीमिंग पूल बनाने का काम भी जारी। अक्तूबर तक काम पूरा करने का टास्क।
– इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग का टेंडर किया जा रहा जारी।
– टाउन हॉल का टेंडर जारी। नाइट शेल्टर बनाने का कार्यादेश जारी हो गया है।
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी
– तीन महीने में स्मार्ट सिटी का काम 14 करोड़ से 140 करोड़ रुपये तक पहुंचा।
– करीब 3.5 करोड़ रुपये की योजना पूरी। सोलर पैनल लगाने और सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल।
– 14.54 करोड़ से बाजार समिति को बेहतर बनाने का काम 50 फीसदी तक पूरा।
– 4.58 करोड़ रुपये से दो पोखरों के सौंदर्यीकरण का काम 50 फीसदी तक पूरा।
– टाउन हॉल को ऑडिटोरियम बनाने का काम 40 फीसदी तक हो गया है पूरा।
– 102 करोड़ से इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का 25 फीसदी काम पूरा। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से कैमरे आदि भी लगने शुरू हो जाएंगे। स्मार्ट थाना का काम भी हो गया शुरू।
– धनेश्वर घाट तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य जारी। नौ प्राथमिक स्कूलों के अपग्रेडेशन का काम जारी।
इनपुट : जागरण
Stromectol is also used to treat lymphatic filariasis, another parasitic infection caused by mosquito-borne worms. ivermectin online order By targeting the immature forms of the parasite, stromectol helps to reduce the spread of the disease and alleviate symptoms in affected individuals.
https://community.dynatrace.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/72079 androgel prescription
https://experienceleaguecommunities.adobe.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/17882483 dapoxetine kamagra
https://community.cisco.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/1685629 revatio
https://dynamitesports.com/groups/vidalista-2-5-5-10-20-40-60-80mg-tadalafil-tablets vidalista pro