रक्षाबंधन के दिन बहनों को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम फ्री में शहरी क्षेत्र की यात्रा कराएगा। इसके लिए विशेष रूप से एक दिन के लिए सिटी बस का परिचालन किया जाएगा। रविवार की सुबह सात बजे इमलीचट्टी से दो सिटी बस का शहर में परिचालन होगा। उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार राज्य परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर सिंह के निर्देश पर रक्षाबंधन के दिन दो सिटी बस (32 सीटर) का शहरी क्षेत्र में परिचालन किया जाएगा। इसके लिए दो रूट बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों बसें इमलीचट्टी से ही खुलेंगी। रूट एक की बस इमलीचट्टी से खुलकर माड़ीपुर ओवरब्रिज, बटलर, चक्कर चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा चौक, एमडीडीएम कॉलेज, जिला स्कूल, चंदवारा, गोला रोड, सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट, जीरोमाइल, बैरिया, लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, जूरनछपरा व इमलीचट्टी बस स्टैंड तक चलेगी।
रूट दो की बस इमलीचट्टी से खुलकर महेश बाबू चौक, मेहदी हसन, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, बैरिया, जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, गोला रोड, चंदवारा, जिला स्कूल, एमडीडीएम, मिठनपुरा चौक, नीम चौक, अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग चौक, छाता चौक, चक्कर चौक, बटलर, माड़ीपुर चौक, माड़ीपुर ओवरब्रिज होकर इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचेगी। पूरे दिन में बसें चार फेरा लगाएंगी। इसपर पुरुष यात्री भी सफर कर सकते हैं, लेकिन उनसे कम से कम पांच और अधिकतम 20 रुपये प्रति सीट भाड़ा लिया जाएगा।
Input : Live Hindustan