सीएम नीतीश कुमार का काफिला शहर से गुजरने की सूचना पर मंगलवार की दोपहर पूरा शहर अचानक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस जवानों की तैनाती कर आनन फानन सड़क से गुजरने वाले लोगों की मास्क चेकिंग की जाने लगी. सरैयागंज टावर पर बिना मास्क के सड़क पर निकलनेवाले लोगों को फटकार लगाते हुए पुलिस ने दर्जनों लोगों का चलान काटा
पुलिस पदाधिकारी माइकिंग कर लगातार लोगों से मास्क पहने की अपील कर रहे थे. ऑटो चालकों की ओवरटेकिंग की वजह से सीएम का काफिला जाम में नहीं फंसे, इसको लेकर सरैयागंज टावर से बनारस बैंक चौक के बीच में ऑटो चालकों पर लाठीचार्ज कर उनको एक लाइन में चलने की हिदायत दी गयी. दोपहर बाद 3.50 बजे मुशहरी से बीएमपी-6 होते हुए सीएम का काफिला शहर में प्रवेश किया.
जेल चौक से पक्कीसराय होते हुए बनारस बैंक चौक, गोला रोड, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, इमलीचट्टी, माड़ीपुर होते हुए भगवानपुर ओवरब्रिज पहुंचा. वहां से यादव नगर होते हुए रेवा रोड में काफिला आगे बढ़ गया. जो पुलिसकर्मी सीएम के आगमन पर कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का लोगों से पालन कराने में जुटे थे, काफिला के गुजरते ही सुस्त पड़ गये. इसके बाद मास्क चेकिंग अभियान बंद हो गया. माइकिंग कर रहे पुलिस जवान भी थाने लौट गये.
सीएम के काफिला के गुजर जाने के बाद नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, सरैया एसडीपीयो राजेश कुमार शर्मा के साथ सभी शहरी और ग्रामीण थाने के थानेदार और पुलिस जवानों ने राहत की सांस ली.
इनपुट : प्रभात खबर