कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों, युवाओं एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व्यक्तियों के खेल के क्षेत्र में फिटनेस के साथ प्रवेश एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में सहभागिता एवं विकास हेतु इनडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिकंदरपुर में मल्टी जिम उपकरण एवं शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान मुजफ्फरपुर में मल्टी ओपन जिम 14,35 ,186 रुपए की लागत से अधिष्ठापित किया गया है जिसका शुभारंभ आज श्री प्रणव कुमार जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के द्वारा इनडोर स्टेडियम में जिम हॉल में फीता/ रिबन काटकर किया गया है।

उद्घाटन के पूर्व ,जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बुके देकर जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक राम कुमार राय, दीपक कुमार ,करुणेश कुमार, प्रवीण कुमार वर्मा,अरुण चमरिया, असगर हुसैन ,मुकेश कुमार, विष्णु नरसरिया ,नीरज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में खेल के विकास हेतु जिम उपकरण काफी सहायक होगा ।ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी इसका ख्याल रखेंगे। कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने एवं खुद को स्वस्थ रखने की दिशा में इसकी अहम भूमिका होगी।

इनडोर स्टेडियम में स्थापित मल्टी जिम का उपयोग सदस्य बनकर कोई भी खिलाड़ी, युवा एवं आम नागरिक कर सकेंगे। इसके रखरखाव के लिए सदस्यता शुल्क ली जाएगी। वही शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में अधिष्ठापित ओपन जीम का उपयोग कोई भी खिलाड़ी, युवा, आम नागरिक सुबह और शाम बगैर सदस्यता लिए तथा बिना कोई सदस्यता शुल्क दिए उपयोग कर सकेंगे।
इंडोर हॉल में मल्टी जिम 6-8 स्टेशन, लेग प्रेस, बेंच प्रेस, वेटलिफ्टिंग सेट, सीट अप एवं हाइपरएक्सटेंशन बोर्ड, वालवार एंड लेग राइजर सेट, सीटिंग रोइंग, स्क्वायर स्टैंड, चीन अप वार, लेग कर्लिंग एंड लेग एक्सटेंशन, डंबल्, टेडमिल, एक्सरसाइज साइकिल इत्यादि सहित कुल 14 जिम उपकरण स्थापित है। वह शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में सीटेट चेस्ट प्रेस, चेस्ट कम सीटेट पुलर, पैरलर वार एंड लेग राइजर स्टैंड, लेग प्रेस, ट्रीपल सीटेट ट्विस्टर सेट,होरिजेंटल चीन अप वार, मल्टीपर्पस मंकी कलांबर, साइकिल स्टैंड क्रॉस वाकर, सीट अप बोर्ड ,आर्मड साइकिल सहित कुल 14 जिम उपकरण अधिष्ठापित  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *