मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ की एक महिला को मुजफ्फरपुर के अहियापुर निवासी युवक से प्रेम हो गया। महिला बीते बुधवार को पति व सात साल की बेटी के साथ अवध असम एक्सप्रेस से समस्तीपुर से राजस्थान लौट रही थी। इस दौरान वह ट्रेन से गायब हो गई। पति ने मुजफ्फरपुर रेल थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी।
रेल पुलिस ने महिला के मोबाइल की टावर लोकेशन के आधार पर हाजीपुर में छापेमारी की। मौके से उसके साथ आरोपित लक्ष्मण कुमार को भी पकड़ा गया। दोनों को जंक्शन स्थित जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की गई। महिला को धारा 164 के तहत बयान के लिए शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
प्रभारी रेल थानेदार भवेश कुमार दीनकर ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित लक्ष्मण को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छानबीन में दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आयी है। महिला के कोर्ट में बयान के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
प्रभारी थानेदार ने बताया कि पूछताछ में बताया गया कि तीन माह पूर्व दोनों ऑनलाइन गेम के माध्यम से एक-दूसरे के करीब आए। दोनों अक्सर ऑनलाइन गेम खेलते थे। महिला का मायका दरभंगा के बहेड़ी में है। बीते दिनों पति व बच्ची के साथ मायके आयी थी। बुधवार को राजस्थान लौटने के लिए समस्तीपुर से अवध असम एक्सप्रेस में सवार हुई थी। इस दौरान वह ट्रेन से गायब हो गई। उसके गायब होने के बाद पति पुत्री के साथ मुजफ्फरपुर से लेकर छपरा तक ट्रेन के कोच में तलाश करता रहा।
महिला को लेकर बहनोई के घर पर छिपा था आरोपित
छापेमारी टीम ने हाजीपुर में आरोपित लक्ष्मण के बहनोई के घर पर छापेमारी की। यहां पर दोनों मिले। थानेदार ने बताया कि महिला के अपहरण में एफआईआर दर्ज कर रेल पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल रखा था। सीडीआर भी खंगाला जा रहा था। इसी दौरान हाजीपुर में टावर लोकेशन मिली। लक्ष्मण कुमार अहियापुर के गरहां का रहनेवाला है।
हाजीपुर में मिली
● हाजीपुर में मोबाइल टावर लोकेशन मिलने पर छापेमारी
● राजस्थान में रहती है महिला दरभंगा में है मायका
Source : Hindustan