मुजफ्फरपुर। फरीदाबाद में हुई डिफेंस में कार्यरत राबिया सैफी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरतापूर्वक हत्या मामले के विरोध में सोमवार को कुढ़नी प्रखंड के चैनपुर वाजिद पंचायत के स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। जो चैनपुर वाजिद पंचायत के पूर्व मुखिया अजहरूल हक के दरवाजे से निकलकर चैनपुर, भिखनपुर सैफ, चक अलहदाद होते हुए मदरसा चौक पहुंचा। जहां स्थानीय लोगों ने दुष्कर्मी और हत्यारों के खिलाफ नारे बाजी की। केंद्र सरकार से मांग किया की दुष्कर्मी एवं हत्यारों फांसी की सजा दी जाए।
https://youtu.be/xN0Eva5Ewdc
गौर तलब है की 27 अगस्त को संगम विहार, दिल्ली में रहने वाली 21 साल की साबिया उर्फ राबिया सैफी का फरीदाबाद में कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी। घटना को एक सप्ताह हो चुका है। अब तक एक ही आरोपित की गिरफ़्तारी हुई है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आम लोगों में आक्रोश फैल रहा है।
इस मौके पर सय्यद इमाम ने बताया कि दिल्ली सरकार ने घटना होने के चार दिन बाद बस कुछ मुआवजे की बात की है। अभी तक इस मामले में सभी आरोपी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। हम लोगों की मांग है की सरकार राबिया के साथ हुई घटना की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराए। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले सभी अपराधी को फांसी की सजा दे। वही इस मौके पर फखरूल इमाम, एहसानुल हक ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराकर दोषी को फांसी की सजा दे। इस मौके पर पूर्व मुखिया अजहरूल हक, मो सलाउद्दीन, मो राजा, अफरीदी, सरफराज, जावेद, राशिद, आदि मौजूद रहे।