मुजफ्फरपुर, यातायात डीएसपी ने कहा कि जिन वाहनों पर आगे-पीछे नंबर नहीं रहेगा उनको भी जब्त किया जाएगा। इन सभी पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी लोगों से अपील की गई है कि वाहनों पर आगे-पीछे नंबर लिखवा लें अन्यथा कार्रवाई की जद में आएंगे। वहीं अवैध पार्किंग में लगाए गए वाहनों के चालान तो काटे जा रहे। हालांकि सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। बता दें कि मोतीझील ओवरब्रिज पर फास्ट फूड के कई खोमचे व ठेले वाले दुकान सजाए रखते हैं, मगर इन पर कार्रवाई नहीं की जाती। नतीजा इससे विभिन्न इलाकों में जाम की स्थिति बन जाती है।

मोतीझील ओवरब्रिज पर अवैध पार्किंग में 23 वाहनों का काटा गया लाल चालान

ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यातायात पुलिस की तरफ से नो इंट्री, अवैध पार्किंग व वन-वे पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को यातायात प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मोतीझील ओवरब्रिज पर अवैध पार्किंग में लगे वाहनों के लाल चालान काटे गए। जितने लोग वाहन छोड़कर गायब थे सभी पर चालान चस्पा किया गया।

यातायात डीएसपी रङ्क्षवद्र नाथ सि‍ंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। लाल चालान काटने के बाद संबंधित वाहन मालिकों को जुर्माना जमा करना होगा अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए।

ट्रैफिक जाम से जूझते रहे शहरवासी, वन- वे पर सख्ती

शहर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को चौतरफा ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। इससे अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, स्टेशन रोड, सरैयागंज टावर, इमलीचट्टी समेत हाईवे पर विभिन्न जगहों पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या रही। सूचना पर यातायात पुलिस व संबंधित थाने की टीम ने पहुंचकर आवागमन सुचारु कराया। इसके अलावा कल्याणी से हरिसभा की ओर वन-वे पर सख्ती बरती गई। किसी को कल्याणी से हरिसभा की ओर नहीं जाने दिया गया।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *