मुजफ्फरपुर के बसैठा बाजार पर पीएनबी में लूट के दौरान चौकीदार के शोर मचाने पर बाहर खड़े लुटेरे ने उसपर फायरिंग कर दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कैशियर के काउंटर पर रुपये समेट रहे लुटेरे जो मिला वहीं लेकर बाहर भागे। कैश बोल्ट की ओर बढ़े लुटेरे भी साथियों के पुकारने पर बाहर निकले। तबतक भीड़ जुट गई थी और लोग घेरने लगे। इसपर लुटरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलाते हुए सभी लुटेरे बैंक के पास ही हाट में खड़ी बाइक के पास पहुंचे और बसैठा बाजार के रास्ते बसैठा-शहदानी रोड की तरफ भागे। इसी बीच बैंक के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी जयनारायण राय ने सूझबूझ से काम लेते हुए बैंक के सीएसपी संचालक मुकेश कुमार को फोन कर बताया कि बैंक लुटेरे दामोदर छपरा की तरफ भाग रहे हैं, उसे घेरवाइए। बाजार से करीब एक किमी दूरी स्थित सीएसपी से संचालक मुकेश कुमार बाहर निकले तो लुटेरों को बाइक से आते देखकर लुटेरों की बाइक पर बैठने वाला बेंच को फेंक दिया। इससे एक बाइक अनियंत्रित हो गई और उसपर सवार तीन अपराधी गिर गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार अपराधी किसी तरह बाइक को कंट्रोल कर चकबाजो की तरफ फरार हो गए। दो अपराधी को दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ कर ग्रामीण पीटने लगे। जबकि तीसरा चौर की तरफ भागने के क्रम में अधिक पानी में चला गया जिसे ग्रामीणों ने पानी से खींच कर निकाला। तबतक एसडीपीओ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने अपराधियों को कब्जे में लेकर थाना पहुंची।

छह मिनट में लूट ले गए छह लाख

बसैठा चौक स्थित बैंक यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से मर्ज होकर हाल ही में पीएनबी बना है। दोपहर में अपराधी ग्राहक की तरह एक-एक कर आराम से बैंक के अंदर घुसे। लंच के बाद जैसे ही लेनदेन शुरू हुआ, लुटेरे सक्रिय हो गए। दोपहर 2:42 से 2:48 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया।

रिमांड होम से छुट्टी लेकर डाला था 55 लाख का डाका

सरैया के बसैठा में बैंक डकैती के बाद मौके पर धराए मीनापुर तुर्की के शातिर विकास कुमार कई बैंक डकैती कांडों का मास्टर माइंड है। दो साल पहले 2019 में वह मुजफ्फरपुर के रिमांडहोम से सात दिनों की छुट्टी लेकर निकला और शिवहर में 55 लाख रुपये की बैंक डकैती कांड को अंजाम दे दिया था। रुपये लेकर वह रिमांड होम में रहने भी आ गया था।

रिमांडहोम से निकल कर सदर थाने के गोबरसही और रामदयालुनगर में ताबड़तोड़ बैंक डकैती कांड को अंजाम देने का आरोप भी विकास पर लगा था। पुलिस को अहियापुर थाने के गरहा में हुए बीते साल हुए 13 लाख रुपये के बैंक डकैती कांड में भी तलाश थी। हाजीपुर जेल से निकलने के बाद इसने अहियापुर में किराना कारोबारी राहुल से लूट की थी। मास्टर माइंड विकास राय नये उम्र के शातिरों का बड़ा गैंग बनाया है। एसएसपी ने बताया कि दिसंबर माह में ही वह हाजीपुर जेल से जमानत पर छूटा है। जेल से छूटने के बाद गैंग के शातिरों को एकजुट करने के बाद सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में लूट की तीन वारदात को अंजाम दिया। करजा के मकदूमपुर कोदरिया का शातिर विकास सहनी भी पंप मैनेजर से लूट और हत्या कांड का वांटेड है। ब्रह्मपुरा नूनफर का राजकुमार भी सिकंदरपुर में व्यवसायी को गोली मारकर लूट को अंजाम दे चुका है। नगर थाने की पुलिस उसे दो साल से तलाश कर रही थी।

जिले के किसी वित्तीय संस्थान में 10 दिन से पुलिस को लूट की आशंका सता रही थी

10 दिन पहले बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान में तैनात चौकीदारों को वायरलेस पर बैंक के बाहर रहकर ड्यूटी करने की नसीहत दी जा रही थी। वरीय अधिकारियों का मानना था कि बैंक के अंदर रहने पर चौकीदार भी अपराधियों के गिरफ्त में आ जाएंगे। इस स्थिति में वह लूट की वारदात की जानकारी बाहर में मौजूद लोगों या पुलिस को नहीं दे पाएगा।

6.24 लाख लूटे, भीड़ ने 3 लुटेरों को दबोचा

सरैया थाने के बसैठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार दोपहर पौने तीन बजे हथियार से लैस लुटेरों ने धावा बोलकर 6.24 लाख रुपए लूट लिए। लूट के बाद भागने के क्रम में तीन लुटेरों को ग्रामीणों की भीड़ ने पकड़ लिया और पीटकर अधमरा कर दिया। अन्य तीन लुटेरे भाग निकले। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बैंक के सीसीटीवी में लाल रंग का जैकेट और मफलर लपेटे एक लुटेरे की तस्वीर कैद हुई है। वह पैसे समेट रहा था।

बैंक लूट की सूचना पर ग्रामीणों ने लुटेरों को घेरा। लुटेरों पर भीड़ ने रोड़ेबाजी की। अपने को फंसता देख लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 से 12 राउंड गोली चलाई। फायरिंग करते हुए बाइक से तीन लुटेरे कैश लेकर भाग निकले, जबकि तीन लुटेरे बाइक से गिर गए, जिसे ग्रामीणों ने दबोच लिया और तीनों को पीटकर अधमरा कर दिया। लुटेरों ने पूछताछ में अपना नाम ब्रह्मपुरा नूनफर निवासी राजकुमार साह, दूसरे ने मीनापुर थाने के तुर्की निवासी विकास कुमार और तीसरे ने करजा थाने के मकदूमपुर कोदरिया का विकास सहनी बताया है। फरार तीन लुटेरों को दबोचने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। ब्रह्मपुरा और मीनापुर में नाकेबंदी कर पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *