मुजफ्फरपुर, शुक्रवार को एक गिट्टी लोड ट्रक ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक को वही छोड़ कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित दिघरा के नारायणपुर गुमटी के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार मुशहरी थाना क्षेत्र के मणिका हरिकेश निवासी निरज कुमार घर से शहर की ओर बाइक से अपने एक रिलेटिव के साथ जा रहे थे. तभी गिट्टी लोड ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दिया। वह बाइक से सड़क किनारे जाकर गिरा। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मौका देखकर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे मे लें लीं. वही छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. मामले में मृतक के पिता रमेश राय के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Advertisment


