पटना, 27 अप्रैल 2022। बिहार को एयर कनेक्टिविटी के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ समझा जाता है, लेकिन अब बिहार को हवाई सेवा के लिए अब देश के ख़ास राज्यों में शुमार किया जने लग जाएगा। बिहार मे जल्द ही पांचवे एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा, जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है । बिहार में एय़रपोर्ट की के नाम पर पटना, गया और दरभंगा का नाम ही ज़ेहन में आता है लेकिन अब जल्द ही अगले भागलपुर में उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके साथ अब पूर्णिया शहर में भी एयरपोर्ट निर्माण की क़वायद तेज़ हो चुकी है।

भूमि अधिग्रहण का काम हुआ पूरा
पूर्णिया में बिहार के पांचवे एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है, अब यहां के लोग हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। पूर्णिया के ज़िला अधिकारी राहुल कुमार की तरफ़ से दी गई जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा करके नागरिक उड्डयन निदेशालय को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की तरफ़ से हमारी सिफारिशों को मंजूरी मिली। जिसके नागरिक उड्डयन निदेशालय बिहार सरकार को पूर्णिया हवाई अड्डे के लिए ज़रूरी ज़मीनें सौंप दी हैं। भूमि अधिग्रहण का काम भी अब पूरा हो गया है।

राजस्व विभाग की मिली मंज़ूरी

पूर्णिया के जिला अधिकारी राहुल कुमार की मानें तो हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित पूर्णिया में 45 मामले पर सुनवाई चल रही थी। सुनवाई पूरी होने के बाद राजस्व विभाग को अनुशंसाओं के साथ रिपोर्ट भेजी गई। राजस्व विभाग से मंजूरी मिलने के बाद नागरिक उड्डयन निदेशालय को जमीन सौंप दी गई।

राईप एयरलाइंस करेगी विमान का ट्रायल
पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने के लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। लेकिन उससे पहले ही बिहार में चौथे एयरपोर्ट के तौर पर भागलपुर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। भागलपुर एयरपोर्ट से पहले छोटे जहाज चलाने वाली कंपनी ट्रायल रन करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक 3 मई को राईप एयरलाइंस विमान का ट्रायल करेगी । ग़ौरतलब है कि राइप एयरलाइंस भागलपुर में हवाई अड्डे का सर्वे कर चुकी है। मौजूदा वक्त में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट से ही उड़ाने संचालित की जाती हैं। आने वाले दिनों में भागलपुर से भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

source: oneindia.com

One thought on “बिहार में जल्द होगा 5वें एयरपोर्ट का निर्माण, इस जिले में जमीन अधिग्रहण का काम हुआ पूरा”
  1. You’re truly a excellent webmaster. This website loading pace is incredible.
    It sort of feels that you’re doing any distinctive trick.

    Also, the contents are masterpiece. you have done a great activity in this
    matter! Similar here: zakupy online and also here: Bezpieczne zakupy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *