श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के अंतर्गत सारण एवं तिरहुत प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन रामदयालु सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।

नियोजन मेले में कुल 32 नियोजकों ने भाग लिया। आज के मेले में कुल 2672 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें कुल 946 अभ्यर्थियों का प्रथम स्तर पर चयन हुआ है। मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कौशल विकास के विभिन्न आयामों एवं प्रासंगिकता का उल्लेख किया । उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला । मंत्री ने स्वरोजगार संवर्धन हेतु विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कुल आठ अभ्यर्थियों को टूल किट प्रदान किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कुल 12 छात्र-छात्राओं को स्टडी किट प्रदान किया।

सात निश्चय अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षित कुल 25 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मंत्री द्वारा कुल 10 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा ऑनलाइन संबोधन किया गया. जिसमें उन्होंने बिहार सरकार के संकल्प “हर घर रोजगार” परिकल्पना को उद्धृत किया। उन्होंने कहा कि यह नियोजन मिला अनवरत रूप से बिहार के सभी जिलों में आयोजित होता रहेगा. जिससे बिहार के रोज़गार इच्छुक युवा वर्ग इससे अधिकाधिक लाभान्वित हो सकेंगे।

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर की महापौर निर्मला साहू, रामदयालु सिंह महाविद्यालय की प्राचार्या अनीता सिंह ,अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उपनिदेशक नियोजन, उप श्रमायुक्त,‌ श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक नियोजन तथा सारण एवं तिरहुत प्रमंडल के सभी जिला नियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।

One thought on “दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन, 2672 अभ्यर्थियों मे 946 का प्रथम स्तर पर चयन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *