मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में शादी के तीन महीने बाद हो गयी. लड़की के ससुराल वाले जब उसका शव लेकर श्माशन पहुंचे तो लड़की के घरवालों ने वहां जमकर हंगामा किया. इसके बाद वहां गांववालों को पंचायत लगानी पड़ी. बताया जा रहा है कि लड़की ने भागकर अपने दूर के चाचा के साथ शादी कर ली. इसे नाराज घर वालों ने लड़के के पर अपहरण का केस दर्ज कर दिया. अब लड़की की मौत के बाद उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रही है कि उनसे अपनी मर्जी से भागकर शादी की है. लड़की ने घरवालों से गुहार लगायी है कि वो केस वापल ले लें.
शादी के बाद लड़की ने बनाया था वीडियो
ये पूरी घटना औराई थाना के राजकंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा गांव की है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पूजा ने अपने गांव के ही दीपक दास से भागकर शादी की थी. वो रिश्ते में उसका दूर का चाचा लगता है. शादी के बाद वो अपने पति के एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी. माना जा रहा है कि पूजा ने ये वीडियो शादी के तुरंत बाद बनाया था. मगर वीडियो उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पति ने कहा लीवर में सूजन से हुई मौत
पूजा की मौत शुक्रवार को हुई है. श्मशान में लड़की वालों ने लड़के वालों पर आरोप लगाया कि पूजा के शव को चोरी-चोरी जलाया जा रहा था. पंचायत में पति ने बताया कि पूजा के लीवर में सूजन था. इसका इलाज उसने कराया था. मगर उसकी मौत हो गयी. दीपक ने इलाज से जूड़े पूरे कागज भी दिखाये. हालांकि लड़की के परिजन का कहना है कि उसकी हत्या हुई है. बाद में पंचायत ने स्वभाविक मौत की बात मानी और लड़की का अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि अभी तक मामले में पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
इनपुट : प्रभात खबर
You are really a just right webmaster. This website loading speed is incredible.
It kind of feels that you’re doing any distinctive trick.
Furthermore, the contents are masterpiece. you have performed a great job on this topic!
Similar here: bezpieczne zakupy and also here: Najtańszy sklep
I really love to read such an excellent article. Helpful article. Hello Administ . 国产线播放免费人成视频播放
Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut