खबरा पंचायत के भिखनपुरा डीह गाँव के महाराणा प्रताप नगर मुहल्ला के मार्ग संख्या – 1 ( सी ) में मुखिया फंड से विशाल सिंह ठिकेदार के देखरेख में लगभग ढ़ाई महीने से नाला बन रहा है. जिसका पानी पुरब से पश्चिम की ले जाने की योजना थी।

जबकि पूरब के सड़क की ऊंचाई पश्चिम की ऊंचाई से बहुत ही कम थी। फिर भी पूरब के कुछ लोगों के दबाव में पानी को पूरब से पश्चिम गिराने के लिए नाले को पश्चिम के सड़क से लगभग एक से डेढ़ फीट नीचे कर दिया गया। जिससे सड़क की ऊंचाई इतना ही कम करने से सामने के मकान वालों को तो दिक्कत होगी ही होगी.

इसे आगे जिस नाले से जोड़कर इसके पानी को उसमें गिराना था. उसकी ऊंचाई भी इस बन रहे नाले से एक से दो फीट अधिक है. ऐसी स्थिति में दूसरे मुहल्ले का पानी भी इसमें ही गिरेगा। परन्तु यह स्थिति भी तब आती जब नाला सही ढ़ंग से बनता। नाला बनाने में हुए गड़बड़झाला की वजह से नाला बनने से पहले ही धँस गया।

पूरब के कई स्लैब अभी ही टूट -फूट गया है। मुहल्लावासी पिछले ढ़ाई महीने से परेशान हैं। जिनके घर में एक सप्ताह बाद विवाह समारोह है वे और चिंतित हैं। यह कुव्यवस्था सरकारी कार्यों में हो रहे धांधली और लेट लतीफी को बता रहा है।

3 thoughts on “खबरा पंचायत के भिखनपुरा डीह गाँव में मुखिया फंड से बनने वाला नाला पूरा बनने के पहले ही धँसा”
  1. You could definitely see your expertise in the work you write. The world hopes for even more passionate writers like you who are not afraid to say how they believe. Always follow your heart.

  2. It is perfect time to make a few plans for the long run and it’s time to be happy. I have learn this put up and if I may just I want to recommend you some interesting issues or tips. Perhaps you could write subsequent articles regarding this article. I wish to learn even more issues approximately it!

  3. I have not checked in here for some time since I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I will add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *