बिहार दिवस के अवसर पर राजकीय औधोगिक संस्थान मुजफ्फरपुर द्वारा मॉडल जॉब प्रदर्शनी एवं कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में आयोजक संस्थान के छात्रों के अलावा राजकीय औद्योगिक संस्थान मुजफ्फरपुर पश्चिमी, एलडबल्यूई, तथा राजकीय महिला औधिगिक संस्थान के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
उद्घाटन करते हुए संस्थान की प्राचार्य आशा सिंह ने कहा इस सदी को भारत की सदी बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि भारत के युवा शिक्षा के साथ-साथ कौशल में भी समान रूप से दक्ष हों. इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने युवाओं के कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से छात्रों में स्वस्थ और रचनात्मक प्रतिस्पर्धा का विकास होगा. जो छात्रों के उज्ज्वल करियर सुनिश्चित करने में भी सहायक सिद्ध होगा.
उन्होंने कहा यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी. आज प्रथम दिन छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ ही लगभग 250 स्कूलों छात्र छात्राओं ने कैम्पस का भ्रमण किया तथा तथा स्किल के विभिन्न आयामों से परिचित हुए. इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.
मौके राजकीय औद्योगिक संस्थान पश्चिमी के प्राचार्य श्री मनीष कुमार, राजकीय महिला औधोगिक संस्थान के प्राचार्य कुमार वैभव , श्री दिलीप कुमार, श्री नारायण साह, श्री सुनील वर्मा, श्री विकास कुमार, श्री मनमोहन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.