https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

शहर में दोपहर से रात तक रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण बाजार से लेकर मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो गई। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत 4 घंटे में पानी निकासी हो जानी है, लेकिन यहां मोतीझील, धर्मशाला चौक, निगम कार्यालय के सामने स्टेशन रोड सहित एक दर्जन मोहल्लों में पिछले एक सप्ताह से पानी जमा है। मुख्य रोड से पानी निकलने में 24 घंटे से अधिक समय लग जाता है।

शहर में पड़ाव पोखर, बेला छपड़ा, बीबीगंज, मिठनपुरा दास कॉलोनी, इंदिरा नगर, आनंद मार्ग जैसे मोहल्लों से फिलहाल पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है, जिसके कारण पिछले एक माह से जलजमाव है।

शुक्रवार को अमर सिनेमा रोड, हाथी चौक से गौशाला रोड, चर्च रोड से जुड़े मोहल्ले, पानी टंकी चौक से मिठनपुरा चौक तक जलजमाव और कीचड़ के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Input: Live Hindustan

One thought on “चार घंटे का दावा, लेकिन 24 घंटे में भी शहर से पानी निकासी नहीं”
  1. I was reading through some of your posts on this site and
    I believe this internet site is really informative!

    Keep posting.Blog monetyze

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *