मुजफ्फरपुर, जिले मे अपराधियों का तांडव एक बार फिर से बढ़ गया है. रोजाना कंही ना कंही कोई ना कोई आपराधिक घटना घटित हो रही है. ताज़ा मामला जिले के सदर थाने अंतर्गत खबड़ा की है जँहा शुक्रवार को एएनएम सुमन कुमारी भगवानपुर स्थित एसबीआई से रुपये निकालकर घर लौट रही थी इसी दौरान खबड़ा मे बाइकर्स गैंग ने खुजली वाला पाउडर छिड़ककर सवा लाख रुपये से भरा पर्स छीन लिया और वहाँ से भाग निकले।
घटना के बारे मे एएनएम सुमन कुमारी ने सदर थाने मे जानकारी देते हुए बताया की वह कुढ़नी थाने के फकुली ओपी के फकुली गांव की रहने वाली है। वह बोचहां पीएचसी में एएनएम है। दोपहर में उसने भगवानपुर स्थित एसबीआई की शाखा से रुपये निकाला था। इसके बाद ऑटो पकड़कर रामदयालुनगर जा रही थी. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर खुजली वाला पाउडर छिड़ दिया, फिर हाथ से रुपये वाला बैग लेकर फरार हो गये. दोनों बाइक सवार करीब 20 से 25 वर्ष के उम्र के थे, जो हाईस्पीड बाइक पर सवार थे।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस तफ्तीस मे जुट गई है. आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खाँगला जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि कटिहार के कोढ़ा गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया होगा क्यों की खुजली वाले पाउडर का इस्तेमाल वही गिरोह करता है. जल्द ही अपराधी ही पकडे जायेंगे |