मुजफ्फरपुर, स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के आयोजन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में की गई। इस वर्ष मुख्य समारोह तथा झंडोत्तोलन कार्यक्रम पूर्व वर्ष की भांति पूर्वाहन 9:00 बजे स्थानीय सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार समाहरणालय परिसर में, आयुक्त कार्यालय, आईजी कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी केंद्र, पुलिस केंद्र एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों में पूर्व के भांति निर्धारित समय पर झंडोतोलन किया जाएगा।

कोविद-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के मद्देनजर अधिक भीड़ नहीं लगाने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कोविड-19 को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया जाएगा। बैठक में कोविड- 19 संक्रमण की आशंका के दृष्टिगत  सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 में आगंतुकों की संख्या को सीमित रखने का निर्णय लिया गया है।

परेड मे इनकी होंगी भागीदारी

समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखा जाएगा। सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी। बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड (पुरुष ) फायर ब्रिगेड, सैफ, होमगार्ड बैंड, सीआरपीएफ, एसएसबी की प्लाटून परेड में भाग लेंगी।

नगर आयुक्त को मिली जिम्मेदारी

8 अगस्त से 12 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को 9:00 बजे संपन्न होगा। परेड ग्राउंड के पूर्ण सफाई एवं मैदान की जल निकासी का कार्य करने हेतु तथा सभी पहुंच पथ की साफ -साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, सेनिटाइजर छिड़काव की व्यवस्था नगर आयुक्त को सौंपा गया है।

यातायात पर रहेगी नजर

विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु दंडाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा की जाएगी। वहीं यातायात नियंत्रण के लिए परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र मुजफ्फरपुर यातायात आरक्षी की प्रतिनयुक्ति करेंगे एवं इसकी संपूर्ण देखरेख यातायात निरीक्षक द्वारा की जाएगी। इसके लिए कार्य योजना जिला परिवहन पदाधिकारी बनाएंगे।

आपात स्थिति की तैयारी

सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर चिकित्सकों एवं आवश्यक दवाओं के साथ एंबुलेंस को परेड मैदान में झंडोत्तोलन के पूर्व भेज देंगे ताकि आपात स्थिति में आपात चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त बैठक में सलामी मंच एवं परेड मैदान की व्यवस्था। अग्निशमन एवं आपात सुरक्षा व्यवस्था। माइक की व्यवस्था, यातायात नियंत्रण महादलित टोलों में झंडातोलन, इत्यादि की भी समीक्षा की गई व इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर  दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर राजेश कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा ,अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, नजारत उप समाहर्ता कुमार अभिषेक, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *