शोहदों के डर से दिल्ली से भागी दो किशोरी मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची हैं। फिलहाल दोनों को सिकंदरपुर स्थित बाल गृह में रखा गया है। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रविवार को शोहदों ने दोनों का पीछा किया। दोनों काफी देर तक शोदहों से बचने के लिए भागती रही। अंत में शोहदों से पीछा छुड़ाने के लिए दोनों दिल्ली के एक स्टेशन से बिहार आने वाली ट्रेन में चढ़ गई। दोनों ने ट्रेन से छपरा समेत कई स्टेशनों पर उतरने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ के कारण नहीं उतर सकीं। सोमवार को दोनों मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची।
आरपीएफ की सूचना पर जंक्शन स्थित रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक अनिल कुमार ने दोनों से पूछताछ की। दोनों किशोरियों ने खुद को दिल्ली के पश्चिम विहार की निवासी बताया।
कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को बाल गृह भेज दिया गया है। एक किशोरी के पिता मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे है। इस संबंध में बाल कल्याण समिति के स्तर से कार्यवाही की जा रही है। सत्यापन के बाद दोनों किशोरी को परिजन को सौंप दिया जायेगा।
Input : live hindustan