मुजफ्फरपुर, स्मार्ट सिटी योजना के फेस लिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत दुकानों और प्रतिष्ठानों पर अंग्रेजी में साइन बोर्ड लगाने के विरोध में विगत कुछ दिनों से जो साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. उसका सुखद परिणाम निकलकर यह आया कि पूर्वी एसडीओ ज्ञान प्रकाश की पहल पर स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी के साथ संगठनों के प्रतिनिधियों की बातचीत हुई और तय हुआ कि दुकानों का साइन बोर्ड हिंदी में ही लिखा जाएगा।

साहित्यकार डॉ संजय पंकज के नेतृत्व में बिहार गुरु और मिशन भारती के अध्यक्ष अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के मधुमंगल ठाकुर, प्रेम कुमार वर्मा, स्वर्णिम कला केंद्र की उषा किरण, नवसंचेतन के प्रमोद आजाद, रंगलोक के सुमन वृक्ष, समाजसेवी मुकेश त्रिपाठी, कवि कुमार विरल, डॉ पुष्पा गुप्ता, संगीतज्ञ डॉ राकेश कुमार मिश्र, रामप्रवेश सिंह,वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, संस्कृतिकर्मी सोनू सिंह, स्वतंत्र पत्रकार प्रेमभूषण आदि ने स्मार्ट सिटी के हिंदी विरोधी रवैया के प्रति क्षोभ व्यक्त किया और साथ ही प्रसन्नता व्यक्ति की और धन्यवाद देते हुए कहा कि एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने हमारी भावना का सम्मान किया है और हिंदी में नाम पटल लगाने की नगर निगम आयुक्त की ओर से सहमति दी गई है यह सुखद है।

डॉ संजय पंकज ने कहा कि हमारा विरोध अभी भी काले रंग की पृष्ठभूमि पर उजले अक्षरों को लेकर है। स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी और नगर आयुक्त इस पर पुनर्विचार करें। साथ ही निवेदन करूंगा कि सारी योजनाओं तथा प्रारूपों को पारदर्शी बनाया जाए। अविनाश तिरंगा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की राय लेनी चाहिए और उसके मान सम्मान तथा उचित विचार पर निश्चित रूप से ध्यान देना चाहिए।

13 thoughts on “Face Lifting : हिंदी में लगाया जाएगा साइन बोर्ड, जनभावना का प्रशासन ने किया सम्मान।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *