मुजफ्फरपुर, राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार लगातार तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे है। प्रतिभागी के आवासन एवं उनके आयोजन स्थल पर की जाने वाली सभी आवश्यक तैयारियों की जायजा लेने जिला पदाधिकारी स्वंय पहुंचे । क्लब मैदान मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन मुख्य मंच पर उद्घाटन और समापन समारोह होगा। जितेन्द्र कुमार राय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री मुजफ्फरपुर दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2022 का उद्घाटन करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने जिला स्कूल, बीबी काॅलेजिएट, डीएन हाई स्कूल में प्रतिभागियों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था का मुआयना किया। विद्यालयों में की जा रही प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, भोजन, शयन की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निदेश दिये। सभी विद्यालयों में अंतिम चरण की तैयारी है। गौरवतलब है कि सूबे के सभी 38 जिलों के 6 विधाओं में वहाँ के प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी भाग लेंगें। प्रतिभागियों के ठहरने एवं भोजन हेतु निम्न स्थलों का चयन किया गया है।

महिला प्रतिभागियों के लिए आवासन की विवरणी-
1 मुखर्जी सेमिनरी, हरिसभा चैक मुजफ्फरपुर-
अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमुर, बांका, भागलपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, शिवहर, सारण।
2 महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय, चन्दवारा (बनारस बैंक चैक के पास मुजफ्फरपुर)-
अररिया, किशनगंज, खगरिया, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, बेगुसराय, दरभंगा, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चम्पारण, प0 चम्पारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी सिवान, वैशाली।
पुरूष प्रतिभागियों के लिए आवासन की विवरणी-
1 बी0बी काॅलेजिएट स्कूल, मोतीझील मुजफ्फरपुर-
भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चम्पारण, प0 चम्पारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, शिवहर, सारण, सिवान, वैशाली
2 राजकीय जिला स्कूल, पानी टंकी चैक, मुजफ्फरपुर-
अररिया, किशनगंज, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, बेगुसराय, दरभंगा।
3 द्वारिका नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय गोला रोड, मुजफ्फरपुर-
अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमुर, बांका, भागलपुर।

प्रत्येक आवासन स्थल पर प्रभारी पदाधिकारी और सहायक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है। जो उस केन्द्र में जिलों के समन्वयक से समन्वय बनायेगें। सभी प्रतिभागियों को पहचान पत्र दिया जायेगा जो हमेशा अपने पास धारण करेंगें। उन्हें विशेष रूप से निदेश दिया गया है कि कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों यथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, मैत्री, शांति, सर्मपर्ण, सेवा राट्रभक्ति, सद्भाव आदि को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर प्रस्तुत करना है।

कार्यक्रम को लेकर विधावार आयोजन स्थल

मुजफ्फरपुर क्लब में उद्घाटन/समापन समारोह तथा लोक नृत्य /लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। अम्रपाली ऑडिटोरियम, जुब्बा सहनी में शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन एवं शास्त्रीय वादन का प्रतियोगिता होगा। आरडीएस काॅलेज में लाइट गायन/वादन प्रतियोगिता होगी। जिला परिषद सभागार में वक्तृता कला (एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता होगी। नगर भवन में चाक्षुस कला प्रतियोगिता होगी। एम0आई0टी एवं चैम्बर आॅफ काॅमर्स हाॅल में एकांकी नाटक प्रतियोगिता होगी। 07.01.2023 से जिला नियंत्रण कन्ट्रोल रूम ( 0621-2216275/2212377 ) कार्यशील रहेगा। प्रत्येक कार्यक्रम एवं आवासन स्थल पर अग्निशमन वाहन, दवाओं के साथ पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक उपकरण के साथ एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

4 thoughts on “राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार खुद कर रहे मॉनिटरिंग”
  1. राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार खुद कर रहे मॉनिटरिंग

    https://xbzu.com/1855.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *